झालावाड़, अक्टूबर 23 -- अंता से पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा बुधवार को झालावाड़ जिला जेल में बाथरूम में फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें पहले झालावाड़ जिला एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जांच के बाद उन्हें देर रात दोबारा झालावाड़ लाया गया। फिलहाल वे सर्जिकल आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब सात बजे जेल पुलिस घायल अवस्था में पूर्व विधायक मीणा को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल चौकी प्रभारी भीमसिंह ने बताया कि जेलकर्मियों के मुताबिक, मीणा बाथरूम में नहाने के दौरान फिसलकर गिर पड़े, जिससे उनकी रीढ़ और कमर में चोटें आईं। गिरने के बाद वे चलने-फिरने में असमर्थ हो गए। डॉक्टरों ने बताया कि कंवरलाल मीणा पहले से स्पाइन (रीढ़ की ...