अंता, अक्टूबर 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान भी हो गया है। इन 8 सीटों में एक सीट राजस्थान की अंता विधानसभा है, जहां के विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी जाने के चलते खाली हुई थी। कंवरलाल मीणा को साल 2005 के सरपंच चुनाव में SDM पर पिस्तौल तानने वाले मामले में जेल की सजा सुनाई गई थी। दोषी पाए जाने के बाद विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने उन्हें सभा से अयोग्य घोषित कर दिया था। जानिए कंवरलाल मीणा की विधायकी जाने की कहानी।SDM की कनपटी पर तानी थी पिस्तौल मामला साल 2005 का है, जिसमें कंवरलाल मीणा को तीन साल की जेल हुई है। राजस्थान के खाताखेड़ी ग्राम पंचायत में उप सरपंच के चुनाव हो रहे थे। मतदान को लेकर कंवरलाल मीणा खासे नाराज नजर आ रहे थे। उन्होंने SDM को धमकाते हुए फिर से मतदान कराने की मांग क...