नई दिल्ली, जून 3 -- स्कॉटलैंज और नेपाल के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 2023-27 का 74वां मैच डंडी के फोर्थिल में खेला गया। इस मैच की आखिरी गेंद पर जो ड्रामा हुआ उसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल, आखिरी गेंद पर नेपाल को जीत के लिए 1 रन की दरकार थी, वहीं स्कॉटलैंड को सुपर ओवर में मैच को ले जाने के लिए डॉट बॉल चाहिए थे। आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों टीमों के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे, इसके बाद अंपायर ने जो फैसला सुनाया उससे एक खेमे में मायूसी छा गई, वहीं दूसरा खेमे में खुशी की लह दौड़ पड़ी। आईए जानते हैं क्या हुआ था- यह भी पढ़ें- कोहली पर अहमदाबाद में लगा ये कलंक कहीं RCB को ना ले डूबे! 3 साल से... टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने चार्ली टियर और फिनले मैक्रीथ के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट...