नई दिल्ली, जून 13 -- स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच गुरुवार, 12 जून को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 2023-27 का 79वां मैच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 743 रन बनाए। इस दौरान दो बल्लेबाजों ने 150 रन का आंकड़ा भी पार किया, वहीं इनमें से एक बल्लेबाज दोहरे शतक से मात्र 9 रन से चूका। इस मैच में वनडे क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी चेज हुआ। जी हां, इन सभी रिकॉर्ड्स के चलते यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। आईए एक नजर डालते हैं SCO vs NED मैच में क्या-क्या हुआ- यह भी पढ़ें- World Record! फिन एलन ने MLC में मचाई तबाही, 19 छक्कों के साथ ठोके 151 रन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 369 रन बोर्ड पर लगाए। टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में सलामी ब...