मदन जैड़ा, अगस्त 29 -- PM Modi in SCO Summit: चीन में 31 अगस्त से होने जा रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान भारत आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को सख्त संदेश देने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में पहलगाम आतंकी हमले और सीमा पार से जारी आतंकवाद का जिक्र कर सकते हैं। भारत की यह भी कोशिश है कि इस मुद्दे को एससीओ नेताओं के संयुक्त वक्तव्य में शामिल किया जाए। आपको बता दें कि 25-26 जून को चीन में एससीओ रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भी यह मुद्दा गर्म रहा था। जब भारत द्वारा उठाए गए इस मुद्दे को संयुक्त वक्तव्य में शामिल नहीं किया गया तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उस पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। पहली बार एससीओ रक्षा मंत्रियों का संयुक्त वक्तव्य जारी नहीं हुआ। भारत आज भी अपने रुख पर कायम है। विदेश...