नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- School Holiday, October 28: उत्तर भारत में छठ पूजा का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में बहुत सारे लोगों को कन्फ्यूजन है कि कल 28 अक्टूबर को स्कूलों की छुट्टी है या नहीं। उत्तर भारत के कई राज्यों में छठ पूजा के उपलक्ष्य में स्कूलों को अवकाश दिया गया है। बिहार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों, झारखंड समेत कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। सूर्य देव की उपासना के इस महापर्व के कारण इन राज्यों में शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। जिससे छात्रों और शिक्षकों को त्योहार मनाने में सुविधा मिलेगी। उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्थानीय प्रशासन के द्वारा 28 अक्टूबर को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर सहित कई जिलों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। छात्र और अभिभ...