नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- देशभर में नवरात्रि (Navratri) और दशहरा (Dussehra के त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है, जिसके चलते कई राज्यों के स्कूलों में बच्चों के लिए छुट्टियों का ऐलान किया गया है। कई जगह 30 सितंबर तक तो कहीं 6 अक्टूबर तक छुट्टियां घोषित की गई हैं, ताकि छात्र दशहरा का आनंद उठा सकें। इन त्योहारों के बीच, कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी के कारण भी स्कूलों में तत्काल अवकाश घोषित किया गया है। आइए जानते हैं किन राज्यों में दुर्गा पूजा और अन्य त्योहारों के चलते स्कूल बंद रहेंगे, और कहां बारिश के कारण छुट्टी का ऐलान हुआ है...त्योहारों के कारण लंबी छुट्टियां पश्चिम बंगाल: दुर्गा पूजा के कारण, पश्चिम बंगाल में स्कूल 24 सितंबर से 6 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। सरकारी और निजी स्कूलों के लिए छुट्टियों की तारीखों में हल्का बदलाव हो सकता है...