नई दिल्ली, अगस्त 19 -- यूपी के बरेली में सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के रूहानी पेशवा आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के 107वें उर्स-ए-रजवी का सोमवार देर शाम परचम कुशाई की रस्म से आगाज हो गया। उर्स स्थल इस्लामिया ग्राउंड के गेट पर दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां ने उलमा व अकीदतमंदों की मौजूदगी में रजवी परचम लहराया। उर्स-ए-आला हजरत में शहर में उमड़ने वाली जायरीनों की भीड़ को देखते हुए कई विद्यालयों ने 19 व 20 अगस्त को अवकाश घोषित किया है। स्कूलों ने छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे ध्यान में रखते हुए अवकाश किया है। 19 व 20 अगस्त को जीआरएम स्कूल की नैनीताल व डोहरा रोड दोनों ही शाखाओं में अवकाश घोषित किया है। इसी प्रकार पद्मावती सीनियर सेकेंड्री स्कूल, थ्री डॉट्ल स्कूल, बीबीएल स्कूल की दोनों शाखाओं, बेदी इंटरनेशनल स्क...