नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- School Assembly News Headlines in Hindi (October 16): बहुत सारे स्कूलों में सुबह की असेंबली में छात्रों को देश-दुनिया की खबरों को बताया जाता है ताकि वे अपने आस-पास की दुनिया की हर एक नई खबर से अपडेट रहें। इससे बच्चों में करेंट अफेयर्स का ज्ञान बढ़ता है। अगर आप के स्कूलों में भी सुबह की असेंबली में देश दुनिया की सुर्खियों को बताया जाता है तो आप यहां से 16 अक्टूबर के नेशनल-इंटरनेशनल खबरों को पढ़ सकते हैं।राष्ट्रीय खबरें- प्रधानमंत्री मोदी ने गूगल AI हब की सराहना की: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गूगल के एक नए AI हब के लॉन्च की सराहना की है। जुबीन गर्ग मामला: असम में सांस्कृतिक हस्ती जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। BRICS+ की अध्यक्षता भार...