पटना, दिसम्बर 21 -- Scholarship Funds Issue: बिहार में सूबे के 18 लाख 98 हजार से अधिक विद्यार्थियों के आधार कार्ड और बैंक विवरणी से जुड़ी जानकारियों में त्रुटि पाई गई है। इससे फिलहाल इनकी योजनाओं की राशि अटक गई है। ये सभी पहली से 12 वीं तक के वैसे छात्र-छात्राएं हैं, जिनकी 75% उपस्थिति की जानकारी विभाग को भेजी गई थी। इन्हें 2025-26 के अंतर्गत लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ मिलना है। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजाा गया पत्र : किसी के नाम में गलती है तो किसी के आधार से लिंक बैंक खाते की जानकारी गलत है। जब तक इनकी त्रुटियों का निराकरण नहीं होता है तब तक इन विसंगतियों के चलते सरकारी छात्रवृत्ति एवं अन्य सहायता योजनाओं का लाभ पाने से ये वंचित रहेंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग के डीबीटी कोषांग के संयुक्त सचिव सह प्रभारी पदाधिकारी अमित कुमार ...