नई दिल्ली, जून 29 -- UGC Ishan Uday Scholarship: अगर आप 12वीं पास हैं तो आपके पास हर महीने 8 हजार रुपये की स्कॉलरशिप पाने का गोल्डन चांस है। विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों के लिए ईशान उदय स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तय की गई है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए छात्रों नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) scholarship.gov.in पर जाना होगा। अगर आप नॉर्थ-ईस्ट रीजन (NER) के निवासी हैं और 12वीं पास हैं तो ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने पर आपको हर महीने यूजीसी की ओर से ईशान उदय स्कॉलरशिप के जरिए 8,000 रुपये मिल सकते हैं।ईशान उदय स्कॉलरशिप के लिए योग्यता- 1. इस स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम के छात्र ही आवेदन...