नई दिल्ली, जून 11 -- SCERT Delhi DElEd DPSE First Allotment List 2025: स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT), दिल्ली की ओर से डीएलएड और डीपीएसपी प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों की पहली अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट scertdelhi.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। SCERT Delhi DElEd First Allotment List 2025 Direct Link SCERT Delhi DPSE First Allotment List 2025 Direct Link जिन अभ्यर्थियों को पहली अलॉटमेंट लिस्ट में इंस्टीट्यूट आवंटित किया गया है उन्हें अपने आवंटित सेंटर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी कराना होगा।डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट- 1. अलॉटमेंट लेटर 2. कक्षा 10वीं की मार्कशीट 3. कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफ...