नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर की जमानत याचिकाओं पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। मामला फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों की कथित साजिश से जुड़ा है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर के लिए तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों की कथित साजिश से जुड़े यूएपीए मामले में कार्यकर्ता उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और मीरान हैदर की जमानत याचिकाओं पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन वी अंजारिया की पीठ ने नोटिस जारी कर मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर के लिए तय की। इन लोगों ने 2 सितंबर के दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें खालिद और इमाम सहित नौ लोगों को जमानत देने से इनकार कर दिया गया था। हाईकोर...