नई दिल्ली, अगस्त 6 -- भारतीय सेना को लेकर राहुल गांधी की कथित अपमानजनक टिप्पणी पर अपने भाई का बचाव करने वाली सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ बीजेपी हमलावर हो गई है। कौन सच्चा भारतीय है, यह सुप्रीम कोर्ट नहीं तय करेगा वाले प्रियंका के बयान पर उनके खिलाफ अवमानना याचिका दायर किए जाने की तैयारी हो रही है। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से कहा था कि अगर आप सच्चो भारतीय हैं तो ऐसी बातें नहीं कहेंगे। प्रियंका ने इस पर राहुल का बचाव किया था। बीजेपी ने प्रियंका के खिलाफ निशाना साधा है। अदालत की अवमानना याचिका दायर करने पर भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा, "उन्होंने मीडिया के सामने इतने सारे बयान देकर अदालत की अवमानना की है। इसलिए, हम उनके खिलाफ अवम...