मेरठ, अक्टूबर 26 -- मेरठ के सेंट्रल मार्केट में कॉम्पलेक्स पर हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, सेंट्रल मार्केट में कॉम्पलेक्स ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई। इसमें हमारा कोई रोल नहीं है। तेजगढ़ी चौराहे पर भाजपा नेता द्वारा व्यापारी से नाक रगड़वाने के प्रकरण में कहा कि न्याय सबको है, तुष्टिकरण किसी को नहीं है। इस मामले में आरोपियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मामले को जातीय रूप देना गलत है। मेरठ में विकास भवन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जंयती मना रहा है। सरदार पटेल ने भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने 562 रियासतों को भारत संघ में शामिल करने का मुश्किल काम पूरा किया। उनके प्...