नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- SBI Scholarship 2025: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी स्थापना के 75 साल पूरे होने के मौके पर छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025-26 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत स्कूल से लेकर आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल और यहां तक कि विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप का फायदा मिलेगा। इसमें छात्रों को कोर्स और पढ़ाई के स्तर के आधार पर 15,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी। एनडीटीवी की रिपोर्ट की मानें तो इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए कुछ नियम भी तय किए गए हैं। स्कूल स्तर के छात्रों के परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि अन्य छात्रों के लिए यह सीमा 6 लाख रुपये सालाना रखी गई है। इस स्कॉलरशिप योजना में 50 फ...