नई दिल्ली, जून 24 -- SBI PO Vacancy 2025: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने पीओ यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पीओ के 541 पदों के लिए आज 24 जून से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 है। रिक्त पदों में से 203 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 135 ओबीसी, 50 ईडब्ल्यूएस, 37 एससी और 75 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। 500 पद रेगुलर के और 41 पद बैकलॉग वैकेंसी के हैं। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा जुलाई अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों की परीक्षा से होगा।योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष। आयु ...