नई दिल्ली, जून 13 -- SBI PO Final Result Out: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बहुप्रतीक्षित प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा 2025 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने मेन्स परीक्षा में सफलता पाई थी और जून महीने में आयोजित ग्रुप एक्सरसाइज़ व इंटरव्यू राउंड में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।ऐसे चेक करें SBI PO Final ResultSBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।उसके बाद Career सेक्शन में में जाए।वहां दिले join sbi में Recruitment Result पर क्लिक करें।Recruitment Of Probationary Officers (Final Result Announced) टाइटल वाले पहले लिंक पर क्लिक करें।स्क्रीन पर खुलने वाली PDF में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें।600 उम्मीदवारों की खुली किस्मत कुल 60...