नई दिल्ली, जुलाई 7 -- SBI PO Exam 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती के लिए जो नोटिफिकेश जारी किया गया था, उसके आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब महज एक हफ्ते का समय बचा है। आवेदन की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 541 पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 500 रेगुलर और 41 बैकलॉग वैकेंसी शामिल हैं। आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री रखी गई है। साथ ही जो उम्मीदवार अपने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते 30 सितंबर 2025 तक डिग्री पूरी कर ले...