नई दिल्ली, अगस्त 29 -- SBI PO 2025 Result : देश की सबसे बड़ी बैंकिंग परीक्षाओं में से एक SBI PO 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। हजारों स्टूडेंट्स की धड़कनें तेज हैं क्योंकि उन्हें यह बात का उत्सुक्ता है कि आखिर कब तब एसबीआई पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। एनडीटीवी की रिपोर्ट की मानें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सितंबर में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। इस बार परीक्षा सिर्फ 600 सीटों के लिए हुई थी, लिहाजा प्रतियोगिता बेहद कड़ी रही।SBI PO 2025 Results : रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।नीचे स्क्रॉल कर "Careers" सेक्शन पर क्लिक करें।"Recruitment Results" में जाएं और "Recruitment of Probationary Officers 2025-2026" चुनें।यहां दो विकल्प होंगे - "Prelims Re...