नई दिल्ली, जून 24 -- SBI PO Notification 2025: एसबीआई ने पीओ यानी प्रोबेशनरी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पीओ के 541 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 जून से 14 जुलाई 2025 के बीच https://bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा जुलाई अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी। एसबीआई भर्ती में चयन होने पर सैलरी की बात करें तो शुरुआती बेसिक पे 48,480 रुपये (प्लस 4 एडवांस इंक्रीमेंट) होगा। सैलरी जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I के लिए लागू 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 के स्केल में होगी। उम्मीदवार को डीए, एचआरए,सीसीए, पीएफ, पेंशन योजना जैसे एनपीएस, एलएफसी, मेडिकल सुविधा, लीज रेंटल फैसलिटी आदि व अन्य भत्ते मिलेंगे। मुंबई सेंटर में शु...