नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- भारतीय स्टेट बैंक ने अपने SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है। मेंस एग्जाम में चयनित उम्मीदवार एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 5180 रिक्त पदों को भरना है। SBI क्लर्क मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। बात दें कि 20, 21 और 27 सितंबर को एसबीआई क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में अंग्रेजी, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता से संबंधित 100 अंकों के पेपर के माध्यम से उम्मीदवारों का परीक्षण किया गया था। एक घंटे की परीक्षा में लाखों आवेदकों की स्क्रीनिंग की गई थी, जिसके परिणाम 4 नवंबर को घोषित किए गए थे। केवल वे ही...