नई दिल्ली, जुलाई 2 -- दिल्ली पुलिस ने फिशिंग और पहचान चोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होनें एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े फर्जी केवाईसी अपडेट की आड़ में दिल्ली निवासी से 10.80 लाख रुपये की ठगी की। अब इस मामले में तार झारखंड से जुड़ते नजरआ रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान मुजफ्फर जिलानी, आफताब अंसारी और मोहम्मद इकबाल रजा के रूप में की है। दरअसल पालम के रहने वाले 49 साल के के सी बर्थवाल ने 13 अप्रैल को साउथ वेस्ट साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्थवाल ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्हें 5 अप्रैल को किसी व्यक्ति ने कॉल किया, जिसने खुद को एसबीआई के मुंबई मुख्यालय से होने का दावा किया। कॉल करने वाले ने दावा किया कि बर्थवाल के क्रेडिट कार...