नई दिल्ली, फरवरी 18 -- SBI Bank Jobs 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कोनकरेंट ऑडिटर पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। समवर्ती लेखा परीक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया आज 18 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1194 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। एसबीआई और पूर्ववर्ती एसोसिएट्स (ई-एबी) के सेवानिवृत्त अधिकारी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।रिक्तियों की डिटेल्स- 1. अहमदाबादः 124 पद 2. अमरावतीः 77 पद 3. बेंगलुरुः 49 पद 4. भोपालः 70 पद 5. भुवनेश्वरः 50 पद 6. चंडीगढ़ः 96 पद 7. चेन्नईः 88 पद 8. गुवाहाटी-66 पद 9. हैदराबादः 79 पद 10. जयपुरः 56 पद 11. ...