नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड 2025 का स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है। एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in और sbi.co.in/web/careers/Current-openings से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अभी तक एडमिट कार्ड जारी करने की किसी तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, फिलहाल आधिकारिक वेबसाइट पर "कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए लिंक जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा" ऐसा मैसेज लिखा आ रहा है, इसलिए अभी एडमिट कार्ड के लिए उम्मीदवारों को इंतजार करना होगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि परीक्षा से दो तीन दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन 6 अगस्त से शुरू हुए थे और 28 अगस्त, 2025 तक आवेदन ...