नई दिल्ली, जुलाई 11 -- सरकारी बैंक में अधिकारी बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार पहले से रजिस्टर कर चुके हैं, वे अब SBI की आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। CBO भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 20 जुलाई 2025 को ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा में दोनों प्रकार के सेक्शन, ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव शामिल होंगे। यह भर्ती अभियान 2964 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिसमें 2600 नियमित पद और 364 बैकलॉग पद शामिल हैं। ये सभी नियुक्तियां सर्कल आधारित पोस्टिंग पर होंगी और चयनित उम्मीदवारों का अन्य सर्कल में ट्रांसफर संभव नहीं होगा। इस परीक्षा में शामिल होने के...