नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- बैंकिंग क्षेत्र में काम तलाश रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (SO) के 122 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों में मैनेजर और डिप्टी मैनेजर शामिल हैं। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 11 सितंबर 2025 को जारी किया गया और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 2 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.bank.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इस भर्ती में कुल 122 पद निकाले गए हैं। इनमें मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के 63 पद, मैनेजर (प्रोडक्ट्स - डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) के 34 पद, और डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट्स - डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) के 25 पद शामिल हैं। यानी बैंक ने अलग-अलग क्षेत्रों में विशेषज्ञों क...