नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सितंबर महीने में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप के आंकड़े को पार कर लिया। त्योहारी सीजन में ग्राहकों के बढ़ते खर्च के कारण कर्ज में हुई बढ़ोतरी ने देश के इस सबसे बड़े बैंक को बाजार के अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की। यह उपलब्धि ऐसे समय में मिली है जब एसबीआई ने कुल व्यापार के 100 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया है। सितंबर 2025 तक, बैंक का कुल कर्ज 44.20 लाख करोड़ रुपये और जमा 55.92 लाख करोड़ रुपये रहा।देश की शीर्ष कंपनियों में शुमार मार्केट कैप के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज 228 अरब डॉलर के साथ पहले स्थान पर है। एचडीएफसी बैंक 170 अरब डॉलर के साथ दूसरे और भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) तथा आईसीआईसीआई बैंक 100 अरब डॉलर से...