नई दिल्ली, मई 3 -- SBI Q4 Results: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। एसबीआई ने 3 मई को दी जानकारी में कहा है कि उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 प्रतिशत गिरा है। जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान देश के सबसे बड़े बैंक का नेट प्रॉफिट 18,642.59 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नेट प्रॉफिट 20,698.35 करोड़ रुपये रहा था। नेट इनटरेस्ट इनकम एसबीआई का 42,774 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, एसबीआई ने डिविडेंड का भी ऐलान तिमाही नतीजों के साथ किया है। यह भी पढ़ें- टाटा मोटर्स ने Q4 रिजल्ट और डिविडेंड से पहले लिया फैसला, Rs.500 करोड़ का मामला वित्त वर्ष 2025 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1 लाख करोड़ रुपये को क्रॉस कर गया है। सालाना आधार पर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 17.89 करोड़ रुपये रहा है।...