नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- SBI YONO App Get Blocked Scam: पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया और WhatsApp पर एक ऐसा संदेश तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यदि ग्राहक अपना Aadhaar अपडेट नहीं करते, तो उनका SBI YONO ऐप ब्लॉक कर दिया जाएगा। मैसेज में यूजर को एक APK फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है, जिसके जरिये कथित रूप से Aadhaar विवरण अपडेट करने का दावा किया जा रहा है। इस मैसेज ने लाखों YONO यूज़र्स में डर पैदा कर दिया है। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। PIB Fact Check ने साफ कर दिया है कि यह संदेश पूरी तरह फेक और फ्रॉड है, जिसका उद्देश्य यूजर्स का डेटा चुराना है। क्या दावा किया जा रहा था वायरल मैसेज में? इस फेक मैसेज में SBI के नाम से लिखा है कि "आपके YONO अकाउंट को आज रात से ब्लॉक कर दिया जाएगा क्योंकि आपका Aadhaar अप...