नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- SBI Discontinuing Money Transfer Service from This Date: SBI (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा की है बैंक अपनी mCASH सेवा को 1 दिसंबर 2025 से बंद करने जा रहा है। यह सुविधा योनो Lite और OnlineSBI दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध थी और उपयोगकर्ताओं को बिना बेनिफिशरी रजिस्टर किए सिर्फ़ मोबाइल नंबर या ईमेल से पैसे भेजने की आज़ादी देती थी। लेकिन बैंक अब यह कह रहा है कि डिजिटल लेनदेन में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पुराने तरीके को हटाना जरूरी है। mCASH सेवा बंद होने के बाद, ग्राहकों को UPI, IMPS, NEFT और RTGS जैसे आधुनिक, सुरक्षित और लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट ऑप्शन के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यह फैसला उन सभी SBI अकाउंट होल्डर्स के लिए अहम है जो अस्थायी या जल्दी-जल्दी ट्रांसफर के लिए mCASH का उपयोग ...