नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- YONO App Down: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना जारी की है। SBI ने X पर पोस्ट कर बताया है कि कल यानी 4 सितंबर को मोबाइल बैंकिंग सर्विस कुछ घंटे बंद रहेगी। भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि 4 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे से लेकर 01:30 बजे तक यानी कुल 1 घंटे के लिए बैंक की YONO सर्विस काम नहीं करेंगी। ता दें, देश में SBI के 44 करोड़ ग्राहक हैं, जिनपर इसका असर होगा। इस दौरान ग्राहक लेनदेन के लिए यूज कर सकते हैं ये सर्विसेज। pic.twitter.com/hNO9aL51bw— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 3, 2025 यह भी पढ़ें- सिर्फ Rs.1000 में खरीदें ये 5 बेस्ट Phones; दनादन चलेगा इंटरनेट, होगी UPI पेमेंटये सुविधाए रहेंगी चालू? अगर इस दौरान आपको पैसों की जरूरत पड़े तो चिंता क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.