नई दिल्ली, जून 27 -- स्मॉलकैप कंपनी पैसालो डिजिटल के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी आई है। पैसालो डिजिटल के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 33.75 रुपये पर पहुंच गए। स्मॉलकैप नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ एक नए को-लेंडिंग लोन एग्रीमेंट पर दस्तखत करने की घोषणा की है। इस एग्रीमेंट का मकसद देश भर के स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SMEs) के लिए लोन तक पहुंच आसान बनाना है। पैसालो डिजिटल पर देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC और SBI लाइफ इंश्योरेंस का भी दांव है। SBI और पैसालो ने किया साझेदारी का विस्तारनॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC), पैसालो डिजिटल लिमिटेड ने 26 जून 2025 को SBI के साथ एक नया को-लेंडिंग लोन एग्रीमेंट किया है। यह एग्रीमेंट SME प्रॉडक्ट्स को टारगे...