नई दिल्ली, फरवरी 7 -- SBI Share Price: दिसंबर तिमाही के लिए शानदार रिजल्ट देने के बाद भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर की कीमत गुरुवार के कारोबारी सत्र में 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 753.95 रुपये पर बंद हुई। एसबीआई ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नेट प्रॉफिट में 84 प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष (YoY) की वृद्धि दर्ज की, जो उम्मीदों से अधिक 16,891 करोड़ रुपये थी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 9,164 करोड़ रुपये था। इस तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज से नेट प्रॉफिट चार प्रतिशत बढ़कर 41,446 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 39,816 करोड़ रुपये थी। बैंक के लिए कर्मचारी खर्च 17 प्रतिशत घटकर 16,074 करोड़ रुपये रह गया।घरेलू लोन में सालाना आधार पर 14.06 प्रतिशत की वृद्धि एसबीआ...