नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- SBI Fraud: आजकल साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है, और इन ठगों ने लोगों को फंसाने के नए तरीके भी खोज लिए हैं। अब ये अपराधी KYC अपडेट, अकाउंट ब्लॉक, बैंक वेरीफिकेशन या लोन अप्रूवल जैसे बहाने बनाकर मोबाइल पर एक लिंक भेजते हैं। इस लिंक में एक APK फाइल होती है, जिसे इंस्टॉल करवाकर ठग आपके फोन में बिना आपकी जानकारी के घुस जाते हैं और आपका पूरा डेटा देख सकते हैं OTP, बैंक ऐप्स, पासवर्ड, गैलरी, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन तक। SBI ने एक नई चेतावनी जारी की है जिसमें साफ कहा गया है कि कभी भी किसी अनजान लिंक या APK फाइल पर क्लिक न करें, नहीं तो आपकी मेहनत की कमाई मिनटों में गायब हो सकती है। SBI ने यह भी कहा है कि असली ऐप हमेशा सिर्फ Google Play Store या Apple App Store से ही डाउनलोड करें। अगर कभी साइबर फ्रॉड हो जाए, तो इसे छिपाने की गलती...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.