नई दिल्ली, जून 24 -- भारत के सबसे बड़े पब्लिक सर्विस बैंक्स में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने नेट बैंकिंग ग्राहकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। बैंक ने बताया है कि हर रोज कुछ वक्त के लिए नेट बैकिंग सेवाओं में दिक्कत आ सकती है। यह दिक्कत डेली सिस्टम मेंटेनेंस की वजह से होती है, जिसका मकसद बैंकिंग सेवाओं की परफॉर्मेंस और सुरक्षा को बेहतर बनाना है। इस अपडेट के चलते ग्राहकों को थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन इसका लाभ लंबे समय में बेहतर सेवा के रूप में मिलेगा। SBI की ओर से बताया गया है कि मेंटिनेंस का काम ऑफ-पीक आवर में किया जाता है, ताकि कम से कम ग्राहकों की सेवाएं प्रभावित हों। बैंक ने साफ किया है कि यह प्रोसेस रोजाना होता है और इस दौरान नेट बैंकिंग सेवाएं कुछ मिनटों के लिए प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप इस समय के दौरा...