नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Sawan somwar 2025 Rashifal: सावन के आखिरी सोमवार पर मंगल और शनि का योग बन रहा है। इस योग के कारण कई राशियों के लिए लाभ के संयोग और कई राशियों को सावदान रहना होगा। श्रावण मास की अंतिम सोमवारी इस वर्ष 4 अगस्त को पड़ रही है। श्रावण की अंतिम सोमवारी पर मीन राशि में शनि रहेंगे और कन्या में मंगल, इन दोनों की इस प्रकार से बनी स्थिति से एक एनर्जेटिक संयोग बन रहा है। कहा जा रहा है कि यह विशिष्ट ग्रह योग भक्तों के लिए अत्यंत फलदाई है। कुछ राशियों के लिए यह ग्रहचाल बहुत अनुकूल है। ऐसे में अंतिम सोमवारी पर यह ग्रह योग जलाभिषेक, रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय जाप के लिए और भी शुभ माना जा रहा है। ग्रहों की चाल श्रद्धालुओं की भक्ति को अधिक प्रभावशाली बनाएगी।यहां पढ़ें अपनी राशि का हालशनि और मंगल की चाल से किन राशियों को लाभ ही लाभ शन...