नई दिल्ली, जुलाई 2 -- सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार भगवान शिव व्रत करने के लिए सिर्फ 4 सोमवार ही होंगे। सावन का समापन 9 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन होगा। आपको बता दें कि इस बार सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव के साथ गणेश जी की भी विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इस दिन गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत का संयोग है। इस दिन पूजा में घर के मंदिर में भगवान गणेश के सामने दीपक जलाएं, उन्हें मोदक का भोग लगाकर पूजा करें और फिर व्रत करने का संकल्प लेना चाहिए। अगर सावन का सोमवार रख रहे हैं, तो भगवान शिव का जलाभिषेक करें। इस तरह सावन के पहले सोमवार को शिव परिवार की पूजा का विशेष फल मिलेगा। आपको बता दें कि सावन के पहले सोमवार को आयुष्मान योग भी बन रहा है। ऐसा कहा जाता है कि सावन और सोमवार जो भी भगवान शिव का व्रत इस योग में करता है, उसे भगवान श...