नई दिल्ली, जून 29 -- सावन का महीना यानी भगवान शिव की अराधना का समय। इस साल सावन 11 जुलाई से लग रहे हैं। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई 2025 को है। पंचाग के अनुसार इस दिन आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। सावन के सोमवार को राहुकाल दोपहर 12:00 से 1:30 तक रहेगा। चतुर्द्शी के साथ सावन के सोमवार के दिन स्वाति नक्षत्र और सिद्ध योग बन रहा है, जो बहुत ही उत्तम है। आपको बता दें कि इस बार सावन के चार सोमवार ही पड़ेगें। सावन के चार सोमवार के अलावा सावन की शिवरात्रि खास होती है और सावन पूर्णिमा के दिन यानी रक्षा बंधन के दिन सावन समाप्त होते हैं। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। सावन के सोमवार के व्रत बहुत खास माने जाते हैं। कहते हैं कि भगवान शिव प्रसन्न होने पर मनवांछित फल देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि सावन में भगवान शिव और माता...