नई दिल्ली, जुलाई 14 -- सावन का महीना शुरू हो चुका है और कोटा में कई ऐसे प्रसिद्ध भगवान शिव के मंदिर है। जहां सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा आराधना की जाती है। आज सावन का पहला सोमवार है ऐसे में कई शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ भी देखने को मिल रही है। तो वहीं कई ऐतिहासिक मंदिर भी कोटा में बने हैं जो की अपने आप में अलग पहचान के साथ एक इतिहास भी रखते हैं। जिले में गेपरनाथ, गडरिया महादेव, 525 शिवलिंग, चंद्रेसल मठ, कंसुआ शिव धाम यह ऐतिहासिक जगह है जहां पर श्रद्धालु ज्यादा संख्या में जाना पसंद करते हैं कोटा शहर में भी एक मंदिर ऐसा भी है जो देश ही नहीं दूनिया का इकलौता मंदिर है। थेकड़ा पुलिया के नजदीक स्थित शिवपुरी धाम के नाम से अपनी पहचान रखने वाले इस मंदिर में एक दो तीन नहीं बल्कि 525 शिवलिंग बने हुए है। यहीं नहीं मंदिर के बीच में बन...