नई दिल्ली, जुलाई 22 -- Sawan Shivratri Wishes : हिंदू धर्म में हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि मनाई जाती है। सावन शिवरात्रि का दिन शिवजी की पूजा-आराधना के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस साल 23 जुलाई 2025 को बेहद शुभ संयोग में सावन शिवरात्रि मनाई जाएगी। ऐसे में शिवजी की पूजा-उपासना का महत्व कहीं अधिक बढ़ जाता है। सावन शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस दिन अपनों को खूबसूरत संदेश भेजकर भी सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी जाती हैं। आप इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपनों को सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं... शिव ही सत्य है, शिव अनंत है और शिव अनादि है शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म हैं, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है सावन शिवरात्रि की आप सभी को ढेरों बधाइयां! आपको सदा मिले भोलेनाथ का आशीर्वाद ...