नई दिल्ली, जुलाई 22 -- Sawan Shivratri : इस समय सावन का पावन माह चल रहा है। यह माह भोलेनाथ को समर्पित होता है। इस माह में विधि- विधान से भोलेनाथ की पूजा- अर्चना की जाती है। हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। सावन के माह में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि का महत्व बहुत अधिक होता है। भोले भंडारी की विशेष पूजा के लिए शिवालय सज-धजकर तैयार हैं।शिवरात्रि प्रत्येक माह में आती है। जबकि, सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है। शिवरात्रि के दिन रात के चारों प्रहरों में भगवान शिव के पूजन अर्चन और अभिषेक करने की मान्यता है। प्रथम प्रहर में दूध, द्वितीय प्रहर में दही, तृतीय प्रहर में घृत द्वारा और चतुर्थ प्रहर में मधु द्वारा स्नान कराकर उनका पूजन करने से विशेष लाभ मिलता है। इस दि...