नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Can we do Shivling Abhishek at home during Sawan: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन 11 जुलाई से शुरू होगा और 9 अगस्त को समाप्त होगा। भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए यह समय खास होता है। सावन में भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए शिवालयों में भीड़ उमड़ती है। मान्यता है कि सावन में जो व्यक्ति भगवान शिव का पूजन व जलाभिषेक करता है उसे परेशानियों से मुक्ति और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। जानें सावन में घर पर भगवान शिव का जलाभिषेक कैसे करें। शिवलिंग का घर पर जलाभिषेक कैसे करें: सर्वप्रथम सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। अब पारद शिवलिंग को उत्तर दिशा में एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर स्थापित करें। अब शिवलिंग का शक्कर, गाय का कच्चा दूध, घी, अक्षत, दही व चंदन आदि से अभिषेक करें। अंत में शिव मंत्रों ...