नई दिल्ली, अगस्त 1 -- सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है, जो इस बार पांच अगस्त मंगलवार को मनाई जाएगी। साल में पुत्रदा एकादशी दो महीने आता है। एक पौष माह में दूसरा सावन महीने में पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु विशेष रूप से भगवान विष्णु की उपासना करेंगे और व्रत रखकर अपने संतान की दीर्घायु, सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करेंगे। पुत्रदा एकादशी का धार्मिक महत्व अत्यंत विशिष्ट माना गया है। श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत- 5 अगस्त, 2025मुहूर्त- एकादशी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 04, 2025 को 11:41 ए एम बजे एकादशी तिथि समाप्त - अगस्त 05, 2025 को 01:12 पी एम बजे पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 6 अगस्त को 05:45 ए एम से 08:26 ए एम तक पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 02:08 पी एम मान्यता है कि...