नई दिल्ली, अगस्त 2 -- Sawan Purnima 2025 : हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। यह विशेष दिन जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णुजी की पूजा-आराधना के लिए समर्पित है। सावन पूर्णिमा के दिन प्रत्येक साल मनाया जाने वाला पर्व रक्षा बंधन भी मनाया जाता है। मुख्य रूप से यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपने सुरक्षा का वचन लेती हैं और भाई अपनी बहनों को अंतिम सांस तक रक्षा का वचन देते हैं। यह त्योहार भाई-बहन के बीच स्नेह, विश्वास और बंधन को मजबूत करता है। रक्षा बंधन के दिन अपने घरों में राखी बांधने के साथ मिठाईयां बांटी जाती है, जिससे घर में उत्सव का माहौल बना रहता है। इस बार सावन पूर्णिमा पर बेहद शुभ योग बन रहे हैं। जिससे इस शुभ दिन पर विष्णुजी की पूजा-उपासना करने से जीवन में ...