नई दिल्ली, जुलाई 3 -- sawan me ekadashi kab hai 2025: सावन का महीना देवों के देव महादेव को प्रिय है। इस महीने में भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा की जाती है। इसके साथ ही सावन के सोमवार व्रत का भी विशेष महत्व है। सावन माह के एकादशी व्रत भी खास माने गए हैं। एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि सावन में एकादशी व्रत करने से भगवान विष्णु के साथ भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त होता है। सावन माह के कृष्ण पक्ष में कामिका एकादशी व्रत और शुक्ल पक्ष में पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाएगा। जानें सावन माह में एकादशी व्रत कब हैं। कामिका एकादशी 2025 कब है: वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी 20 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर प्रारंभ होगी और 21 जुलाई को सुबह 09 बजकर 38 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि में कामिका एकादशी व...