गोपालगंज, जुलाई 31 -- सावन की अंतिम सोमवारी पर मीन राशि में शनि और कन्या में मंगल की स्थिति ऊर्जावान संयोग बना रही है। ग्रहों की अनुकूल स्थिति में रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय जाप करना शुभ फल देगा। इस बार सावन की अंतिम सोमवारी 4 अगस्त को पड़ रही है। यह दिन भगवान शिव की विशेष आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस बार सोमवारी पर कुछ विशिष्ट ग्रह योग बन रहे हैं, जो भक्तों के लिए अत्यंत फलदायी माने जा रहे हैं। मां गायत्री ज्योतिष केंद्र के पंडित संदीप तिवारी के अनुसार श्रावण की अंतिम सोमवारी पर मीन राशि में शनि और कन्या में मंगल की स्थिति एक ऊर्जावान संयोग बना रही है। यह योग भक्तों को मानसिक शांति, आंतरिक बल और मनोकामना पूर्ति का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि श्रावण मास स्वयं में ही शिवभक्ति का विशेष अवसर होता है। ऐसे में अंतिम सोमव...