नई दिल्ली, जुलाई 16 -- भगवान शिव को समर्पित सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई से शुरू हो चुका है, जो 9 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान शिव भक्त भोलेबाबा को प्रसन्न करने के लिए व्रत-पूजा-पाठ करते हैं। सावन के हर सोमवार को भोलेबाबा के भक्त शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सावन के दौरान शिवलिंग पर 5 तरह के खास पत्ते भी जरूर चढ़ाए जाते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से महादेव अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।शमी के पत्ते सावन में शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढ़ाने चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शमी के पत्ते भगवान शिव को बहुत अधिक प्रिय होते हैं और इन्हें शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।दूर्वा घास शिवलिंग पर दूर्वा घास चढ़ाना भी शुभ माना जाता है। दूर्वा भगवान शिव को प्रसन्न कर...