नई दिल्ली, जुलाई 22 -- सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस पावन महीने में भगवान शिव के भक्त भोलेबाबा को प्रसन्न करने के लिए व्रत पूजा-पाठ के साथ अलग-अलग चीजों का प्रसाद बनाकर भोग में चढ़ाते हैं। अगर आप भी भोग में कोई हेल्दी टेस्टी रेसिपी बनाना चाहती हैं तो ट्राई करें मखाना बर्फी। मखाना में कैल्शियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। यह रेसिपी ना सिर्फ स्वाद में बहुत अच्छी है बल्कि बॉडी को दिनभर एनर्जेटिक बनाए रखती है। तो आइए इस सावन जानते हैं कैसे बनाई जाती है टेस्ट और हेल्थ का ख्याल रखने वाली मखाना रेसिपी।मखाना बर्फी बनाने के लिए सामग्री -2 कप मखाना -2 बड़े चम्मच घी -1 कप दूध -चीनी स्वादानुसार -आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर -बारीक कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ता गार्निश करने के लिए -चांदी का वर्कमखाना ब...