नगर प्रतिनिधि, जुलाई 7 -- हिंदू धर्म में सावन का महीना अत्यंत पावन, पुण्यदायी और भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष महत्व रखता है। इस बार श्रावण मास का आरंभ 11 जुलाई शुक्रवार से हो रहा है। सावन की शुरुआत इस वर्ष अत्यंत शुभ संयोगों के साथ होगी। पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग और आयुष्मान योग बन रहे हैं, जो सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करने वाले माने जाते हैं। सावन मास 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहेगा। इस बार श्रद्धालु भक्तों को चार सावन सोमवार का अवसर प्राप्त होगा। 9 अगस्त को सावन पूर्णिमा के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा।इन फूलों से करें भोलेनाथ की अराधना चमेली के फूल- वाहन सुख के लिए कनेर के फूल- सुंदर वस्त्रों की प्राप्ति के लिए लाल धतूरा- पुत्र कामना के लिए दूर्वा (दुब)- अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए कमल, शंखपुष्प व ब...